India and Pakistan Will face each other on 19th september.This game is going to one of the most exciting match of 2018. As Cricket fans are eagerly waiting for the Indo-pak collision. Mohammad Amir and Rohit Sharma will be the most Crucial Factor for both the teams. Both players are outstanding in their respective field.
#Asiacup2018, #INDvsPAK, #Mohammadamir, #rohitsharma
लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी. एशिया कप ग्रुप ए के दूसरे मैच में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. हालांकि, उससे पहले भारत को होंग कोंग के साथ दो-दो हाथ करना होगा. आपको बता दें, हमेशा की तरह एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. तो चलिए बात करते हैं भारत और पाकिस्तान के ऐसे ही उन चार खिलाड़ियों के बारे में.